Aug 6, 2024, 09:36 AM IST

राजस्थान का वो खौफनाक रास्ता जहां लाल जोड़े में इंतजार करती है दुल्हन!

DNA WEB DESK

राजस्थान किलों के शहर के साथ खौफनाक नगरी के नाम से भी जाना जाता है और याहां खौफनाक हवेलियां भी हैं.

राजस्थान में कई सारी जगहें, जैसे हवेलियां, किले और रास्ते डरावनी कहानियों और रहस्यों से भरी हुईं हैं.

राजस्थान के अजमेर-उदयपुर हाईवे भूतिया घटनाओं के कारण पूरे देश में फेमस हैं. यहां लोग रात के समय जाने से पहले कई बार सोचते हैं.

राजस्थान का उदयपुर-अजमेर हाईवे इतना खतरनाक है कि इसे खून की राह भी कहा जाता है. यहां पर रात में कई लोगों के साथ भूतिया घटनाएं घट चुकी हैं.

लोगों का कहना है कि यहां पर रात के समय लाल जोड़े में दुल्हन को भटकते हुए देखा गया है,जो लोगों से मदद मांगती हुई दिखती है.

इस भटकती हुई दुल्हन के पीछे कई सालों पुराना बाल विवाह से जुड़ा राज छुपा है. जिसके कारण आज भी यहां ऐसा महसुस होता है. 

सालों पहले जब राजस्थान में बाल विवाह का प्रचलन था ,तब एक 5 साल की लड़की की शादी, तीन साल के लड़के से तय हुई थी.

लड़की की मां इस  शादी से खुश नहीं थी, जिसके कारण शादी के दिन मां बेटी को लेकर मदद मांगने के लिए हाईवे पर आ गई, लेकिन तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दिया.

तब से कहा जाता है वही दूल्हन इस हाईवे पर भटकती है और लोगों से मदद मांगती है. ( ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है, डीएनए हिंदी इसकी पृष्टी नहीं करता है.)