May 10, 2024, 09:16 PM IST

जानें क्यों होता है ट्रेन के डिब्बों में H1 का बोर्ड?

Anamika Mishra

भारतीय रेलवे में आए दिन कई यात्री सफर करते हैं. 

इस सफर के दौरान प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे ट्रैक तक कई अजीब चीजें लिखी हुई होती हैं. 

हर चीज का कोई न कोई मतलब होता है पर यात्री अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं. 

इन्हीं चीजों में से एक है H1 का बोर्ड, जो रेल डिब्बों पर लगा होता है. 

क्या आप जानते हैं रेल डिब्बों पर H1 का बोर्ड क्यों लगा होता है?

ये बोर्ड इस बात की तस्दीक करता है कि यह डिब्बा एसी फर्स्ट क्लास है.

ये डिब्बा रेलवे की सबसे शानदार और मंहगी श्रेणी का होता है. 

H1 का बोर्ड यह दर्शाता है कि यही एसी फर्स्ट क्लास का डिब्बा है. 

ऐसे ही थर्ड एसी के लिए B और चेयर कार के लिए CC इस्तेमाल किया जाता है.