Aug 15, 2024, 09:16 PM IST

तवायफ को और किन नामों से बुलाते हैं लोग 

Anamika Mishra

तवायफ का इतिहास काफी पुराना है, लोग मनोरंजन के लिए अक्सर तवायफ को याद करते थे. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की तवायफ को और किन-किन नामों से बुलाया जाता था. 

चलिए आज हम आपको बताते हैं की तवायफ को और क्या-क्या कहते हैं.

हर भाषा में तवायफ को अलग-अलग नाम दिए गए हैं. 

तवायफ को हिंदी में कंचनी, कंजरी, कावेरी, कोठे वाली और कामरेखा भी कहा जाता है.

तवायफ को पणसुंदरी, गणिका और पणांगना भी कहते हैं. 

इसके अलावा तवायफ का पर्यायवाची वेशवधू, वेशवनिता, वेशस्त्री आदि कहते हैं. 

तवायफ को लंजिका, मांजिका, मंगलामुखी और रूपजीवनी कहा जाता है. 

आम बोलचाल की भाषा में तवायफ को वेश्या, वारविलासिनी और बाजारू औरत भी कहते हैं.