Nov 9, 2023, 11:09 PM IST

चंबल रिवर फ्रंट देख दंग रह जाएंगे, कुछ ही महीनों में बना हॉट टूरिस्ट स्पॉट

DNA WEB DESK

चंबल के किनारों पर बने चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन हो चुका है और पूरे देश में अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में है. 

6 किमी लंबा रिवरफ्रंट बनाया गया है, जिस पर 1400 करोड़ रुपये की लागत आई है और आसपास के इलाकों से देखने के लिए आते हैं.

कोटा शहर कोचिंग नगरी, उद्योगिक नगरी के रूप में अपनी पहचान रखता है. अब इसकी पहचान पर्यटन नगरी के रूप में भी होने लगी है.

चम्बल रिवरफ्रंट के जवाहर घाट पर विश्व का सबसे बड़ा गन मेटल का मुखौटा बनाया गया है. यहां 22 घाटों की अपनी अलग विशेषता है.

यहां राजपूताना घाट पर राजस्थान के 9 क्षेत्रों की वास्तुकला और संस्कृति को दशार्या गया है. 

साहित्यिक घाट पर पुस्तक, प्रसिद्ध लेखकों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. राजस्थान की लोक कलाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी एक घाट है. 

रिवर फ्रंट को देखने के लिए शाम ढलने के बाद लोग खास तौर पर पहुंचते हैं क्योंकि रोशनी और फव्वारों का सुंदर शो होता है.

कोटा के इस रिवर फ्रंट को देखने के लिए शहर नहीं बल्कि आसपास के इलाकों और शहरों से भी लोग पहुंच रहे हैं.