Feb 3, 2024, 01:39 PM IST
अटल से लेकर आडवाणी तक मोदी सरकार ने इन 7 दिग्गजों को दिया भारत रत्न
Smita Mugdha
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है.
मोदी सरकार के कार्यकाल में अब तक कुल 7 विभूतियों को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भी मोदी सरकार के कार्यकाल में ही भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया.
इसी साल बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया गया है.
मोदी सरकार के कार्यकाल में ही संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए असम के संगीतकार भूपेन हजारका को भारत रत्न दिया गया.
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय को भी मोदी सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया.
संघ के दिग्गज नेताओं में शुमार नानाजी देशमुख को भी केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद भारत रत्न से नवाजा गया.
मोदी सरकार के कार्यकाल में अब तक 7 लोगों को भारत रत्न मिला है जिनमें से 4 को यह सम्मान मरणोपरांत दिया गया.
Next:
भारत रत्न से सम्मानित होंगे लाल कृष्ण आडवाणी, उनके अधूरे ख्वाब, जो कभी नहीं हो सके पूरे
Click To More..