Jan 14, 2024, 11:38 PM IST

सफलता चूमेगी कदम अगर मान लेंगे भगवान बुद्ध के ये 10 उपदेश

Abhishek Shukla

जीव हत्या पाप है, किसी भी प्राणी का वध न करें.

असत्य को अपने आचरण में न उतारें, सत्य कभी छिप नहीं सकता है.

लक्ष्य नहीं यात्राएं महत्वपूर्ण हैं, जीवन का उद्देश्य सरल रखें.

घृणा को केवल प्रेम से मिटाया जा सकता है.

न किसी को मारें, न किसी को मारने के लिए प्रेरित करें.

अहिंसा की राह पर चलें.

किसी से वैर-भाव न रखें, सन्मार्ग पर चलें.

अपनी राह खुद तय करें, अपने मार्ग का उजाला आप स्वयं बनें.

कभी चोरी न करें, सुखों की चाह तृष्णा है, तृष्णा दुख का मूल है.