Aug 1, 2024, 12:07 AM IST

मुगल काल में कुल कितने बादशाह हुए?

Aditya Prakash

बाबर: इसने भारत में मुगल सल्तनत की नींव रखी. ये चंगेज खान और तैमूर लंग का वंशज था. 1526 के पानीपत के युद्ध और खाना के युद्ध के बाद इसने मुगल सल्तनत की स्थापना की थी.

हुमायूं: मुगल सल्तनत का दूसरा बादशाह था. इस सल्तनत पर हुमायूं दो बार राज किया था.

अकबर: हुमायूं के बाद मुगलों के गद्दी पर अकबर बैठे. अकबर मुगलों के गद्दी पर बैठने वाला सबसे नवयुवक बादशाह था जो 13 साल के उम्र में ही सत्ता पर काबिज हो गया था.

जहांगीर: मुगल सल्तनत का एक ऐसा बादशाह था, जिसके दौर मुगलों ने कई युद्ध जीते.

शाहजहां: मुगलों का एक ऐसा बादशाह जिसने अपने दौर  में कला का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया, शाहजहां एक  अमन पसंद बादशाह था.

औरंगजेब: औरंगजेब, शाहजहां का पुत्र था, शाहजहां के मृत्यु के बाद इस गद्दी पर औरंगजेब बैठा. औरंगजेब सबसे ज्यादा सालों तक राज करने वाला मुगल बादशाह था.

इन सबके अलावा और भी मुगल बादशाह हुए, लेकिन वो इतने कमजोर थे कि उन्हें वो यश नहीं मिला जो उनके पहले के मुगल बादशाहों को मिला था.

इनमें बहादुर शाह (प्रथम), जहांदर शाह , फरुख्सियार, रफी उल दर्जात, रफी उल दौलत, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद शाह, अहमद शाह बहादुर, आलमगीर (द्वितीय) , शाहजहां (तृतीय), शाह आलम (द्वितीय), अकबर शाह (द्वितीय) और बहादुर शाह (द्वितीय) शामिल थे. 

बहादुर शाह (द्वितीय) यानी बहादुर शाह जफर को अंग्रेजों के हाथों शिकस्त मिली, उसके बाद से इस वंश में कोई भी मुगल बादशाह नहीं बन सका.