Jun 4, 2024, 08:58 PM IST

चुनावी मौसम में Famous  हुए ये 12 शब्द, नेता से लेकर जनता की जबान पर छाए रहे

Puneet Jain

 लोकसभा चुनाव का परिणाम आखिरकार हमारे सामने है.

 लोकसभा चुनावों में नेताओं द्वारा तमाम भाषण दिए गए और कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जिन्होंने नतीजों पर अपना असर डाला. 

400 पारः चुनावों की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने इसे अपना नारा बना लिया था. जिसके बाद चुनाव प्रचार के दौरान इस नारे का जबरदस्त तरीके से प्रचार किया गया.

मंदिरः बीजेपी नेताओं ने चुनाव में लोगों को राम मंदिर की याद भी खूब दिलाई .

कच्चाथीवुः इसको लेकर बीजेपी नेता अन्नामलाई ने कहा था कि कच्चाथीवु नाम का ये द्वीप भारत का था लेकिन 1974 में कांग्रेस ने इसे श्रीलंका को दे दिया था. 

गारंटीः पूरे देश में मोदी की तस्वीर के साथ प्रचार किया गया था, जिसमें इस स्लोगन (मोदी की गारंटी) का इस्तेमाल किया गया था. 

हकः इसका इस्तेमााल कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किया था, जिसके बाद पूरे चुनाव में ये छाया रहा.

मंगलसूत्रः जहां कांग्रेस हक शब्द की राजनीति खेल रही थी तो बीजेपी ने तुरंत उसे विरासत और महिलाओं से जोड़ दिया कहा आपका मंगलसूत्र तक क्रांग्रेस दूसरों में बांट देगी.

सनातनः उदयनिधी स्टालिन के हिदूत्व की आलोचना वाले बयान पर बीजेपी ने फौरन इसे सनातन धर्म का अपमान बता दिया. फिर क्या पूरे चुनाव ये मुद्दा जोर पकड़ने लगा

खटाखटः कैंपेन के दौरान राहुल ने कहा 'हम पहले ही दिन से खटाखट काम करेंगे'. इसके बाद ये शब्द सुर्खियां बटोरने लगा.

टैंपोः पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल भ्रष्टाचार से कमाया हुआ सारा पैसा टैंपो में लादकर अपने ऑफिस ले जा रहे हैं.

किडनी वाली बेटीः रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव के लिए अपनी किडनी डोनेट कर दी थी, जिसके बाद से वो लोगों के बीच किडनी वाली बेटी के नाम से मशहूर हो गईं.

ईडीः चुनाव से ठीक पहले कई बड़े नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर ईडी पर सवाल उठाए गए हैं. 

एम शब्दः पूरे चुनाव में एम शब्द का खूब प्रचार हुआ. एम फॉर मोदी, ममता, माफिया, मुस्लिम, महाकाल, मदरसा.