Aug 29, 2023, 06:27 PM IST

दिल्ली से मुंबई तक कितना है LPG गैस सिलेंडर का दाम

Kuldeep Panwar

केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती कर रक्षा बंधन का तोहफा दिया है.

इससे सामान्य कनेक्शन का सिलेंडर 200 रुपये सस्ता होगा, वहीं उज्जवला स्कीम वाले को सीधे 400 रुपये की छूट मिलेगी.

अभी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 1103 रुपये का है, जो उज्जवला स्कीम में 903 रुपये का मिलता है.

30 अगस्त से नए दाम के तहत दिल्ली में सामान्य सिलेंडर 903 रुपये का, जबकि उज्जवला सिलेंडर 703 रुपये का मिलेगा.

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सिलेंडर 1100.5 रुपये के बजाय 900.5 रुपये में, जबकि लखनऊ में यह 940.5 रुपये का मिलेगा.

मुंबई में सिलेंडर की कीमत 29 अगस्त के दाम 1102.50 रुपये से घटकर 902.50 रुपये हो जाएगी.

मुंबई में उज्जवला कनेक्शन के सिलेंडर की कीमत भी 902.50 रुपये से घटकर 702.50 रुपये हो जाएगी.

कोलकाता में LPG सिलेंडर 1129 रुपये व चेन्नई में 1118.50 रुपये का है, जबकि उज्जवला में 929 व 918.50 रुपये का है.

कोलकाता में LPG सिलेंडर 1129 रुपये व चेन्नई में 1118.50 रुपये का है, जबकि उज्जवला में 929 व 918.50 रुपये का है.

सरकार के दामों में कटौती का लाभ 33 करोड़ परिवारों को मिलेगा, जिनमें करीब 9.60 करोड़ उज्जवला कनेक्शन हैं.

सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के 75 लाख नए गैस कनेक्शन आवेदन लेने की भी मंजूरी दे दी है.