Feb 15, 2024, 10:20 AM IST
अब कहां रहते हैं महाराणा प्रताप और मुगल बादशाह अकबर के परिवार
Kuldeep Panwar
मुगल सल्तनत की बादशाहत को चुनौती देने वाले राजाओं में सबसे आगे महाराणा प्रताप का नाम आता है.
महाराणा प्रताप ने हल्दी घाटी के युद्ध में मुगल बादशाह अकबर की सेना को ऐसी बहादुरी दिखाई थी, जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है.
अकबर और महाराणा प्रताप की दुश्मनी इतिहास में चर्चित है, लेकिन यह ऐसी दुश्मनी थी कि प्रताप के मरने पर मुगल बादशाह ने भी दुख जताया था.
वक्त बीत गया, अब ना राजे-रजवाड़े रहे और ना ही मुगल सल्तनत. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों के वंशज आज भी मौजूद हैं.
महाराणा प्रताप के वंशज आज भी राजस्थान के मेवाड़ में मौजूद हैं. भले ही अब लोकतंत्र है, लेकिन उदयपुर का महाराणा आज भी प्रताप के वंशज ही माने जाते हैं.
इस समय भी उदयपुर के महाराणा की पदवी पर आसीन अरविंद सिंह मेवाड़ महाराणा प्रताप के ही वंशज हैं.
मेवाड़ रियासत भले ही आज मौजूद नहीं है, लेकिन इस इलाके के लोग सरकार से भी पहले महाराणा प्रताप के वंशजों का ही रुतबा मानते हैं.
महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ रियासत के 76वें राजा हैं. उनके भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ हैं, जबकि उनके बेटे का नाम लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ है.
अरविंद सिंह के बेटे लक्ष्यराज के नाम पर 7 गिनीज रिकॉर्ड दर्ज हैं. अरविंद मेवाड़ के राजा अपने पिता महाराणा भागवत सिंह के बाद 1984 में बने थे.
मुगल बादशाह अकबर के वंशज प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी इस समय हैदराबाद में रहते हैं. वे आज भी मुगलिया ठाट-बाट के साथ ही रहते हैं.
प्रिंस तुसी ने पिछले दिनों आगरा के ताजमहल और दिल्ली के लालकिले पर अपना दावा भी कोर्ट में ठोका था. उन्हें Z+ सिक्योरिटी भी मिली हुई है.
आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर के पड़पोते के पड़पोते प्रिंस तुसी का कोर्ट की तरफ से हुआ DNA टेस्ट भी उन्हें मुगल वंशज बता चुका है.
Next:
कौन है दिल्ली के लाल किले का मालिक?
Click To More..