Dec 5, 2023, 03:49 PM IST

भारत के 5 हिंदू राजा जिनके शौर्य को दुनिया करती सलाम

DNA WEB DESK

भारत में लंबे समय तक मुगल शासकों ने राज किया और उनकी एकछत्र हुकूमत ज्यादातर भूभाग पर थी.

इतिहास में कई ऐसे हिंदू राजा भी हुए हैं जिनकी ताकत और शौर्य का लोहा पूरी दुनिया आज भी मानती है.

ऐसे ही कुछ हिंदू राजाओं के बारे में हम आपको बताते हैं जिनका परचम पूरी दुनिया में लहराता था.

इस लिस्ट में पहला नाम है महाराणा प्रताप का जिन्होंने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और आजीवन संघर्ष किया.

पृथ्वीराज चौहान की वीरता और युद्ध कौशल की दाद दुनिया आज भी देती है. उन्होंने 17 बार मोहम्मद गोरी को युद्ध में हराया था.  

सम्राट अशोक के वीरता की कहानी पूरी दुनिया में चर्चित है. बाद में उन्होंने बौद्ध धर्म के प्रसार का काम किया था.

भारत के महान राजाओं में पोरस की भी गिनती है जिनकी वीरता का लोहा विश्व विजेता सिकंदर ने भी मान लिया था.

वीरता और शौर्य ही नहीं समावेशी तरीके से राजकाज चलाने के लिए भी छत्रपति शिवाजी महाराज की गिनकी पूरी दुनिया में श्रेष्ठ शासक के तौर पर होती है.

वीरता और शौर्य के साथ अपनी न्यायप्रियता के लिए भी भारत के कई हिंदू राजा चर्चित रहे हैं.