Nov 29, 2023, 11:33 AM IST

खाने में जहर खाता था ये शासक, दुनिया में जहरीला राजा के नाम से मशहूर

DNA WEB DESK

गुजरात के  शासक महमूद बेगड़ा को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं, जिसमें से एक उसके खान-पान और रहन सहन को लेकर है.

बेगड़ा के शरीर में जहर होने का दावा किया जाता है. कहा जाता है कि वह बचपन से ही जहर खाने का काम किया करता था.

उसके शरीर में जहर की मात्रा इतनी ज्यादा होती थी कि कभी मक्खी भी बैठ जाए तो वह मर जाती थी.

महमूद बेगड़ा के बारे में कहा जाता है कि किसी ने उसे बचपन में जहर दे दिया था जिसके बाद उसने जहर खाना शुरू किया.

कहते हैं कि बचपन के हादसे के बाद बेगड़ी ने तय किया कि वह अपने शरीर को जहर के असर से मुक्त रखेंगे और इसलिए जहर लेने लगे.

महमूद बेगड़ा की पूरी जिंदगी काफी दिलचस्प रही थी. उसने सिर्फ 13 साल की उम्र में सल्तनत संभालने का जिम्मा उठाया था.

महमूद बेगड़ा के बारे में कहा जाता है कि वह भारी-भरकम शरीर का था और दिन भर में कम से कम 35 किलो तक खाना खा जाता था.

बेगड़ा के बारे में पुर्तगाली लेखक का कहना है कि उसके महल की महिलाएं उससे घबराती थीं क्योंकि महिलाओं को लगता था कि उसके साथ संबंध बनाने पर जहर से मौत हो जाएगी.

जहरीले राजा के नाम से मशहूर महमूद बेगड़ा का महल आज भी गुजरात में देखने के लिए लोग जाते हैं.