Apr 30, 2024, 10:37 AM IST

मंगलसूत्र पहनती हैं इस जगह की मुस्लिम महिलाएं

Aditya Prakash

हिंदू धर्म में मंगलसूत्र को सुहाग की निशानी और विवाह का प्रतीक माना जाता है.

यही कारण है कि महिलाएं विवाह के बाद मंगलसूत्र पहनती है. 

मान्यता है कि मंगलसूत्र धारण करने से वैवाहिक जीवन हमेशा सुरक्षित और खुशहाल रहता है.

हिंदू महिलाओं के अलावा मुस्लिमों के भी एक तबके में महिलाएं इसे धारण करती हैं.

मंगलसूत्र को धारण करने वाला ये तबका 'मापला' मुस्लिम लोगों का है. ये लोग केरल के निवासी हैं.

इस तबके की कई महिलाएं आज भी शादी के बाद परंपरागत तरीके से मंगलसूत्र पहनती हैं. 

मापला मुस्लिमों में कई हिंदू रीति-रिवाज आज भी मौजूद हैं.