Feb 16, 2024, 06:21 PM IST

कैसी होगी मेरठ मेट्रो की ट्रेन, देखें Exclusive तस्वीरें

Nilesh

मेरठ मेट्रो की पहली ट्रेन की तस्वीरें सामने आ गई हैं, इसे गुजरात के सावली में बनाया जा रहा है

ट्रेन का पहला सेट NCRTC को सौंपा जा चुका है और जल्द ही ये दुहाई डिपो पहुंच जाएंगे

दिल्ली मेरठ रूट पर रैपिड मेट्रो और मेरठ मेट्रो का निर्माण NCRTC ही कर रहा है

इन ट्रेनों को बनाने के लिए एल्सटॉम (तत्काकालीन  M/s बॉम्बार्डियर) को कॉन्ट्रैक्ट मिला था

मेरठ मेट्रो के लिए पहले 10 कोच वाले तीन ट्रेन सेट की डिलीवरी की जानी है

मेरठ मेट्रो की एक ट्रेन में लगभग 700 यात्री सफर कर सकेंगे और इसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी

इन ट्रेनों में पुश बटन हैं यानी जिस गेट के पास बटन दबाए जाएंगे वही खुलेंगे

आपातकालीन स्थिति में मेडिकल स्ट्रेचर और व्हील चेयर ले जाने के लिए ट्रेन में जगह की व्यवस्था भी है

मेरठ में मेट्रो की लंबाई 23 किलोमीटर है जिसमें कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं