Sep 7, 2024, 04:00 PM IST

नेपाल के नाम से भी क्यों कांपते थे मुगल?

Smita Mugdha

मुगलों के पास विशाल सेना थी और उन्होंने अपना साम्राज्य भी खूब बढ़ाया था. 

इसके बावजूद भी मुगल कभी पड़ोसी देश नेपाल को नहीं जीत पाए थे. जानिए इसके पीछे की वजह. 

मुगलों के लिए सबसे बड़ी बाधा नेपाल की भौगोलिक स्थिति की प्रतिकूलता था. 

एक तरफ दुनिया की 10 सबसे ऊंची चोटियों में से 8 नेपाल में ही थे. 

भौगोलिक चुनौतियां थी और मुगलों की  सेना में हाथी घोड़े और ऊंट वगैरह होते थे, जिनके लिए पहाड़ी रास्ता पार करना बहुत मुश्किल था.

इस वजह से मुगल बादशाह नेपाल तक साम्राज्य विस्तार की महत्वाकांक्षा नहीं रख पाए थे.

ऐसे विपरीत हालात देखते हुए मुगलों ने तो नेपाल पर कब्जा करने का इरादा ही छोड़ दिया था.

नेपाल की मुश्किल भौगोलिक चुनौतियां, जलवायु की वजह से ब्रिटिश हुकूमत के लिए भी इसे जीतना सपना ही रहा था. 

नेपाल की भौगोलिक बसावट और चुनौतियों को देखते हुए अंग्रेजों ने भी इसे गुलाम बनाने का ख्याल छोड़ दिया था.