May 19, 2023, 11:52 PM IST
'रोमियो' ने किया वो काम, जिससे Indian Navy उड़ाएगी दुश्मन के होश
Kuldeep Panwar
अमेरिका निर्मित MH-60 Romeo Helicopter ने Indian Navy के लिए लैंडमार्क उपलब्धि हासिल की है, जो समुद्र में भारत के दुश्मनों के होश उड़ाने का काम करेगी.
MH-60R Helicopter ने पहली बार स्वदेश निर्मित डेस्ट्रॉयर पर समुद्र के अंदर लैडिंग की है.
एंटी-मरीन वारफेयर और सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में बेस्ट मल्टीरोल हेलिकॉप्टर MH-60R ने डेस्ट्रॉयर INS Kolkata पर सफल लैंडिंग व टेकऑफ किया है.
इस सफलता के बाद भारतीय नौसेना अब गहरे समुद्र में भी इस हेलीकॉप्टर से मिशन चला पाएगी.
अब गहरे समुद्र में दुश्मन सबमरीन के खिलाफ ऑपरेशन चलाने की क्षमता बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी.
साथ ही गहरे समुद्र की गतिविधियों पर नजर रखने और सर्विलॉन्स ऑपरेशन्स चलाने में मदद मिलेगी.
लॉकहीड मार्टिन कंपनी के 24 MH-60 रोमियो हेलीकॉप्टर खरीदने का ऑर्डर 2019 में दिया गया था.
इस हेलीकॉप्टर को दुनिया के मोस्ट एडवांस्ड मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर्स में से एक माना जाता है, जिसका इस्तेमाल खुद अमेरिका भी बड़े पैमाने पर करता है.
भारतीय नौसेना में जुलाई, 2022 में दो MH-60R हेलीकॉप्टर्स का पहला बैच शामिल किया गया था.
Next:
Notebandi 2.0: आपके पास है 2000 का नोट तो तुरंत कर लें ये काम
Click To More..