Aug 14, 2024, 06:06 PM IST

कौन था मुगल काल का सबसे प्रभावशाली किन्नर

Anamika Mishra

मुगलों ने कई सालों तक भारत पर शासन किया. भारत में मुगल काल की स्थापना बाबर ने की थी. 

मुगल हरम में औरतों की देखभाल करने के लिए कई किन्नर होते थे. ऐसे में आज हम आपको मुगल काल के सबसे प्रभावशाली किन्नर के बारे में बताते हैं. 

मुगल सल्तनत में कई किन्नरों ने काम किया, लेकिन जावेद का नाम इतिहास में दर्ज है.

जावेद एक बेहज शातिर दिमाग किन्नर था. जावेद अनपढ़ था जिसका जन्म निम्न वर्ग में हुआ था.

माना जाता है कि जावेद जासूसी करने में माहिर था, इसलिए मोहम्मद शाह रंगीला ने हरम में उसे रखा. 

इतिहास के अनुसार, जावेद बादशाह की मौत के बाद 6 हजार मनसबदार का मुखिया बन गया.

किन्नर जावेद को गुप्तचर विभाग का प्रमुख बनाया गया और उसे नवाब बहादुर की उपाधि दी गई. 

जावेद मुगल हरम में सम्मान पाने वाला इकलौता किन्नर था, जिसे नवाब किन्नर कहा जाता था.

किताब ‘फर्स्ट टू नवाब ऑफ अवध’ में लिका है कि राजमाता उधमबाई के साथ जावेद के अच्छे संबंध थे, इसलिए भी जावेद को प्राथमिकता दी जाती थी.