May 9, 2024, 02:51 AM IST

UP में कहां रहते हैं सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग

Kuldeep Panwar

उत्तर प्रदेश में देश की सबसे ज्यादा आबादी है. साल 2011 में यहां की जनसंख्या 19,98,12,341 थी, जो देश की कुल आबादी का 16 फीसदी हिस्सा था.

आबादी के हिसाब से नंबर-1, लेकिन एरिया में चौथे नंबर के यूपी की साक्षरता दर 2011 की जनगणना के हिसाब से करीब 67.72 फीसदी है.

यूपी की साक्षरता दर में 2001 से 2011 के बीच 11 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखी गई थी. यहां महिलाओं से ज्यादा पुरुष पढ़े-लिखे पाए जाते हैं.

यूपी की आबादी में 77.30% पुरुष पढ़े-लिखे हैं, जबकि यहां कुल महिला आबादी में 57.20 फीसदी हिस्सेदारी ही पढ़ी-लिखी महिलाओं की है. 

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में करीब 80.1% आबादी पढ़ी-लिखी है, जो राज्य के अन्य जिलों से कहीं ज्यादा है.

गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी आबादी होने का कारण यहां बाहर से कामकाज के लिए आने वाले लोगों की संख्या भी है.

गौतमबुद्ध नगर के बाद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग कानपुर, औरेया, प्रयागराज और इटावा जिलों में पाए जाते हैं.