Dec 13, 2023, 12:12 AM IST

इस नौकरानी को मुग़ल काल में बना दिया गया था महारानी 

DNA WEB DESK

मुगल साम्राज्य की कई ताकतवर महिलाओं के बारे में आपने सुना होगा.

कई महिलाओं के बारे में जानकार आप हैरान भी रह गए होंगे.

आज हम आपको एक ऐसी महारानी के बारे में बताएंगे, जो पहले नौकरानी थीं. 

हम बात कर रहे हैं नूरजहां की, वो बेपनाह खूबसूरत थी और सियासी चालों के साथ प्रशासन में उतनी ही माहिर थी. 

 मुगल साम्राज्य में वह नौकरानी बनाकर लाई गई थी लेकिन कुछ ही वर्षों में इतनी ताकतवर रानी बन गईं.

मुगल बादशाह जहांगीर नूरजहां पर ऐसे लट्टू हुआ कि उसे नौकरानी से महारानी बना डाला. उसके नाम सिक्के पर छपवाए. 

नूरजहां ने अपने जीवन में एक से बढ़कर एक भव्य महल, मकबरा या मस्जिद बनवाई है.

नूरजहां का असली नाम मेहरुन्निसा था. उनका जन्म 1577 में कंधार में हुआ था.

उनके माता-पिता फारसी थे और उन्होंने सफवी शासन से तंग आकर ईरान छोड़कर कंधार को अपना घर बना लिया था. नूरजहां का  पालन-पोषण अलग-अलग संस्कृति और रीति-रिवाजों में हुआ.