Sep 26, 2023, 10:09 PM IST

ये था मुग़ल बादशाह अकबर का सबसे वफादार किन्नर 

Kavita Mishra

मुगल साम्राज्य में तख्त पर बैठने वाले तमाम बादशाहों का इतिहास काफी रोचक रहा है क्योंकि इस दौरान हिंदुस्तान में कई तरह के बदलाव हुए. मुग़ल बादशाह अकबर को लेकर कई तरह की बातें की जाती हैं. 

कहा जाता है कि अकबर के हरम में सैकड़ों औरतें थीं. उसके हरम के रखवाले भी किन्नर हुआ करते थे. मुगलों को किन्नरों से कुछ ज्यादा लगाव था. 

मुगल हरम की बेगमों और बाकी औरतों की सुरक्षा करने के लिए किन्नरों को ही तैनात किया जाता था. आज हम आपको मुग़ल बादशाह अकबर के सबसे वफादार किन्नर के बारे में बताएंगे. 

बताया जाता है कि किन्नरों के पास हाथी, घोड़े और पालकी से लेकर तमाम हीरे-जवाहरात और एक से बढ़कर एक कपड़े होते थे.

मुगल सल्तनत में कई किन्नरों ने काम किया लेकिन जावेद का नाम इतिहास में दर्ज है. जावेद एक ऐसा किन्नर , जिसे पता था कि मौके पर अपने दिमाग का इस्तेमाल कैसे करना है.

जावेद की भर्ती मुहम्मद शाह रंगीला के दौर में हुई थी. बादशाह की मौत के बाद जावेद एक प्रभावशाली किन्नर बनकर उभरा. 

ऐसा ही एक ताकतवर किन्नर इतिमाद खान था, जो बादशाह अकबर का सबसे खास था. इतिमाद खान सिर्फ बादशाह अकबरका खास नहीं था बल्कि हरम का सबसे आला दर्जे का अधिकारी भी था.

अकबर ने इतिमाद खान को सिक्योरिटी से लेकर जैसे वित्त जैसी अहम जिम्मेदारियां भी दे रखी थीं. उसे बहुत से लोग खान साहब बुलाते थे.