Jun 10, 2024, 07:59 PM IST

5,000 रुपये का एक लीटर मिलता है ये करामाती दूध

Kuldeep Panwar

दूध को बेहद हेल्दी फूड माना जाता है. यदि आपसे पूछा जाए कि एक लीटर दूध की कीमत क्या होती है तो शायद आप 70-80 रुपये प्रति लीटर तक का दाम बताएंगे.

लोग गाय-भैंस या बकरी का दूध पीते हैं, पर कुछ लोग कई अन्य जानवरों के दूध का भी इस्तेमाल करते हैं. इन जानवरों के दूध बेहद महंगे होते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे ही जानवर के दूध के बारे में बता रहे हैं, जो दुनिया में सबसे कीमती माना जाता है और करीब 5,000 रुपये प्रति लीटर तक बिकता है.

इस जानवर का दूध बेहद हेल्दी होता है. खासतौर पर इस दूध में इंसानी त्वचा को जवान बनाए रखने वाले खास तत्व मौजूद होते हैं.

इस जानवर के दूध से लगातार नहाने पर इंसानी त्वचा की हर तरह की झुर्रियां और झाइयां गायब होकर वह चमकदार और जवान बन जाती है.

दावा किया जाता है कि इतिहास की सबसे सुंदर रानी कहलाने वाली मिस्र की क्लियोपैट्रा अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इसी दूध से नहाती थी.

दुनिया में सबसे कीमती और करामाती कहलाने वाला यह दूध गधी का होता है, जिसके स्वास्थ्य से जुड़े लाभ कई रिसर्च में साबित हो चुके हैं.

कोई भी गधी बेहद कम दूध देती है, लेकिन वैज्ञानिक रिसर्च में कई बार साबित हुआ है कि ये दूध गाय-भैंस के दूध से भी ज्यादा हेल्दी होता है.

गधी के दूध के इन बेहतरीन गुणों के चलते ही उसकी डिमांड स्किनकेयर इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा होती है, जहां सालों से इसका इस्तेमाल हो रहा है.

हाल ही में गुजरात के पाटन के एक किसान की स्टोरी भी बेहद चर्चा में रही है, जो 42 गधी पालते हैं और उनका दूध ऑनलाइन बेचकर हर महीने 2 से 3 लाख रुपये कमाते हैं.