Sep 21, 2024, 10:09 PM IST

दुनिया के 3 ऐसे आइलैंड जहां हर कदम पर खड़ी है मौत

Sumit Tiwari

दुनिया में कईं आइलैंड है जो कि अपनी सुंदरता के लिए फेमस हैं.

वहीं कई आइलैंड ऐसे भी है जिन्हें मौत की धरती के नाम से जाना जाता है. 

इन आइलैंड पर जाना खतरे से खाली नहीं है. ये बुहत खतरनाक हैं.

दुनिया में सबसे खतरनाक आइलैंड में से एक है हल्दा दा क्विमाडा आइलैंड

ब्राजील में स्थित इस आइलैंड को सांपों का द्वीप भी कहा जाता है.

यहां इतने जहरीले सांप पाए जाते हैं कि उनके फूंकने से ही इंसान का मांस गलना शुरू हो जाता है.

नीदरलैंड में स्थित सबा आइलैंड यहां आने वाले समुद्री तूफानों के लिए जाना जाता है.

लूजोन आइलैंड को सक्रिय ज्वालामुखी आइलैंड के लिए जाना जाता है. यहां अक्सर ज्वालामुखी फटते रहते हैं.