Aug 26, 2024, 08:27 PM IST

ये है भारत का सबसे दुखी राज्य

Smita Mugdha

भारत के हर राज्य की अपनी विशेषता है और सभी प्रांत के अपने कुछ अलग पहलू होते हैं. 

भारत के कई राज्य अपनी खुशहाली और आर्थिक समृद्धि के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कुछ राज्य गरीबी की वजह से जानते हैं.

क्या आप जानते हैं कि भारत के कुछ राज्य बेहद गरीब और बदहाल हैं. आइए जानते हैं देश का सबसे दुखी राज्य कौन सा है.

भारत का सबसे दुखी राज्य छत्तीसगढ़ है जहां गरीबी की दर देश में सबसे ज्यादा है. 

छत्तीसगढ़ में 39 फीसदी गरीबी है और तरक्की के पायदान पर यह समृद्ध राज्यों से काफी पीछे है. 

छत्तीसगढ़ में गरीबी की एक वजह औद्योगिकीकरण का अभाव और रोजगार के अवसरों की कमी भी है. 

छत्तीसगढ़ की ही तरह ओडिशा में भी गरीबी दर काफी ज्यादा है और इसे भी भारत के बीमारू राज्यों में शामिल किया जाता है. 

बिहार जैसे राज्य भी गरीब और बीमारू राज्य में आते हैं और विकास इंडेक्स में काफी नीचे है.

पंजाब और तमिलनाडु जैसे कुछ राज्य हैं जिनकी गिनती भारत के बेहद समृद्ध प्रदेशों में होती है.