Sep 26, 2023, 08:14 PM IST

मुगल हरम की 5 रोंगटे खड़े कर देने वाली बातें

DNA WEB DESK

मुगल हरम बादशाहों के लिए रंगरलियां मनाने और अय्याशी की जगह थी जहां हजारों की संख्या में औरतें रहती थीं.

मुगलों के हरम में रहने वाली औरतों की जिंदगी बहुत आसान नहीं थी और इन बंद कमरों में कई राज भी छुपे रहते थे. 

वाशी शर्मा और संजीव नेवार की किताब द नेकेड मुगल में लिखा है, इन हरम में रहने वाली बहुत सी औरतें सेक्स वर्कर थीं जिन्हें उम्र बढ़ने पर निकाल दिया जाता था. 

हरम में रहने वाली सेविकाओं के लिए नियम बहुत सख्त थे और उन्हें छोटी-छोटी गलतियों के लिए काल-कोठरी में डालने जैसी सख्त सजा दी जाती थी. 

अंग्रेज इतिहासकारों ने भी इसकी पुष्टि की है कि ईस्ट इंडिया कंपनी के दौर में अंग्रेज अधिकारियों को खुश करने के लिए हरम से कम उम्र लड़कियां भेजी जाती थीं. 

कुछ इतिहासकारों का दावा है कि जहांगीर और शाहजहां जैसे शासक अपने खास कारिंदों को हरम की लड़कियों के साथ संबंध बनाने की छूट तक देते थे.

मुगल शासक अपनी अय्याशी के लिए भी हजारों लड़कियों को हरम  में रखते थे और हर थोड़े दिन के बाद उनकी जगह पर नई लड़कियां लाई जाती थीं. 

हरम में रहने वाली बहुत सी औरतों के लिए बाहर की जिंदगी और आजादी ऐसा सपना होता था जिसे देखने की उन्हें इजाजत तक नहीं थी.

हरम में रहने वाली सेविकाओं और दासियों की कोई छुट्टी नहीं होती थी और बीमार होने पर उन्हें अच्छा इलाज तक नहीं मिलता था.