Jul 16, 2024, 06:28 AM IST

अफीम नहीं इस नशे में रहता था ये मुगल बादशाह

Kuldeep Panwar

सबसे पहले मुगल बादशाह बाबर को शराब और अफीम के नशे का बेहद शौक था. यह बुरी लत एक मुगल को छोड़कर सभी मुगल बादशाहों का शौक बनी रही.

दूसरे मुगल बादशाह हुमायूं को गद्दी पर बैठने का ज्यादा समय नहीं मिला, लेकिन उन्हें सबसे विद्वान मुगलों में से एक माना जाता है.

हुमायूं को अफीम और शराब का शौक नहीं था बल्कि उन्हें इनसे भी ज्यादा नशा उस काम में आता था, जिसे हम ज्योतिष शास्त्र कहते हैं.

हुमायूं को साहित्य, कविता, गणित के अलावा ज्योतिष व एस्ट्रोनॉमी का भी बढ़िया ज्ञान था. रातभर सितारे देखना ही उनका सबसे बड़ा शौक था.

कहते हैं कि हुमायूं अपने सभी काम ठीक उसी तरह ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से ग्रहों की स्थिति देखकर करता था, जैसे हिंदू धर्म में करते हैं.

कहा जाता है कि ज्योतिष शास्त्र और खगोल शास्त्र में यह गहरी दिलचस्पी ही मुगल बादशाह हुमायूं की मौत का कारण भी बनी थी.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हुमायूं बीमार होने के बावजूद अपने सहायकों की मदद से दिल्ली के पुराने किले की छत पर सितारे देखने गए थे.

छत पर सितारे देखते समय वह अपने पास खड़े खगोलशास्त्री से यही पूछ रहा था कि क्या उस दिन आसमान पर शुक्र ग्रह दिखाई देगा. 

छत से उतरते समय जब हुमायूं सीढ़ी पर था, तभी मस्जिद से अजान की आवाज आई. हुमायूं नमाज पढ़ने के लिए सीढ़ियों पर ही झुकने लगे.

सीढ़ी पर झुकते समय हुमायूं का संतुलन बिगड़ गया और पैर जामे के घेरे में फंस गया. इससे वे फिसले और सीढ़ियों से सीधे नीचे लुढ़क गए.

सीढ़ियों से गिरने के कारण हुमायूं के सिर में बेहद गहरी चोट आई और आखिर में यह चोट ही हुमायूं की मौत का कारण बन गई.