Jul 2, 2024, 10:28 AM IST
संगीत को बैन कर वीणा बजाने लगा था ये मुगल
Anamika Mishra
मुगल इतिहास में औरंगजेब को सबसे क्रूर और अत्याचारी शासक कहा जाता है.
मुगल इतिहास में औरंगजेब इकलौता ऐसा बादशाह था जिसने अपने ही पिता को कैद कर तख्त पर कब्जा किया था.
सत्ता हासिल करने के बाद औरंगजेब ने कई ऐसे फरमान दिए जिससे सभी उसे कट्टरपंथी शासक कहने लगे.
इतिहासकारों का कहना है कि औरंगजेब संगीत को काफी पसंद करता था साथ ही उसे वीणा बजाना काफी अच्छे से आता था.
दावा किया जाता है कि भारतीय शास्त्रीय संगीत पर सबसे ज्यादा किताबें औरंगजेब के शासनकाल के दौरान लिखी गई थीं.
इसके बावजूद औरंगजेब ने अपने शासनकाल के दौरान संगीत पर पाबंदी लगा दी थी, जिससे कलाकारों को भूखा मरना पड़ा था.
इतावाली पर्यटक मनूची ने अपने संस्मरण में लिखा है कि संगीत पर पाबंदी लगाने से नाखुश कलाकारों ने औरंगजेब के खिलाफ विद्रोह किया था.
इस विरोध में कलाकार दिल्ली की जामा मस्जिद पहुंचे और संगीत का जुलूस निकाला था.
जुलूस में कलाकारों ने बेसुर होकर रोते-रोते गाना गया था.
Next:
भाग्य बदल देंगी चाणक्य नीति की ये 7 बातें
Click To More..