Apr 8, 2024, 12:02 AM IST

मुगल शासक औरंगजेब को क्यों कहा जाता था 'जिंदा पीर'

Anamika Mishra

भारत में मुगलों ने कई वर्षों तक शासन किया, बाबर से लेकर औरंगजेब तक सभी को किसी न किसी नाम से बुलाया जाता था.

आइए आज हम बाताते हैं कि औरंगजेब को को जिंदा पीर क्यों कहा जाता था.

औरंगजेब को यह नाम उसकी धार्मिक नीतियों के कारण मिला था.

माना जाता है कि मुगल सम्राटों में औरंगजेब सबसे ज्यादा कट्टरपंथी मुसलमान सम्राट था.

औरंगजेब शाहजहां और मुमताज का तीसरा बेटा था.

औरंगजेब का बचपन का नाम मुही-अल-दीन मोहम्मद था.

औरंगजेब को लोग आलमगीर के नाम से भी जानते थे, जिसका अर्थ है विश्व विजेता.

माना जाता है कि औरंगजेब के शासनकाल के दौरान मुगल साम्राज्य सबसे बड़ी सीमा तक पहुंच गया था.

औरंगजेब ने सिख गुरू तेग बहादुर की हत्या की थी.