May 29, 2024, 11:52 PM IST

गर्मी से बचने के लिए बाबर ने महल में बनवाई थी ये खास चीज

Rahish Khan

देश के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. दिल्ली में तापमान 52 डिग्री सेल्सियस को भी पार गया है.

ऐसे मौसम में घरों को ठंडा रखना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन मुगल काल के दौरान ऐसी गर्मी से बचने के गजब तरकीब निकाली गई थी.

मुगल बादशाह बाबर ने गर्मी से बचने के लिए महल में बाथ हाउस बनवाया था. इससे भीषण गर्मी ही नहीं बल्कि आंधी-तूफान और कड़कड़ाती ठंड से भी बचाव होता था.

इस बाथ हाउस की मोटी-मोटी दीवारें होती थीं. जिससे सूरज की किरणें अंदर तक नहीं पहुंच पाती थी.

महल में हवा पहुंच सके इसके लिए पत्थर की दीवारें जालीनुमा बनाई गई थी.

जालीदार खिड़कियों का फायदा ये था कि हवा के बाथहाउस तक पहुंचते-पहुंचते हवा की तासीर बदल जाती थी.

वहीं किले के अंदर 10X10 की कुछ बावड़ी भी बनवाई थी. इनके पास एक कुआं खुदवाया था.

इस कुआं से पानी को बावड़ी में डाला जाता था. यहां से ठंडे पानी को बाथहाउस और बगीचे में पहुंचने की व्यवस्था की गई थी.

किले के अंदर इमारत और प्राचीर के बीच एक खुली जगह थी. अंदर जाने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराया गया था.