Jun 28, 2024, 11:13 PM IST

हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े क्यों पहनता था ये मुगल बादशाह?

Rahish Khan

मुगल बादशाह खाने-पीने और महलों में रहने के ही शौकीन नहीं थे, वह कपड़े पहनने का भी शौक रखते थे.

ऐसा ही एक मुगल बादशाह हुमायूं था, जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.

कहा जाता है कि बाबर का बेटा हुमायूं ज्योतिष विद्या में यकीन रखता था. यही वजह है कि वो हर दिन नए रंग के कपड़े पहनता था.

भारत में हुमायूं का शासन 1530 से 1540 और फिर 1555 से 1556 तक रहा. बीच के 15 साल उन्हें निर्वासन में रहना पड़ा था.

हुमायूं पहला ऐसा मुगल बादशाह था जिसके हाथों से मुगल साम्राज्य छिन जाने के बाद वापस हासिल किया.

हुमायूं बहुत ज्ञानी बादशाह था, जिसे तुर्की और अरबी के अलावा कई भाषाएं आती थीं. उनकी छवि एक विद्वान बादशाह की थी.

हुमायूं का जन्म 6 मार्च, 1508 को काबुल में हुआ था. उनका बचपन का नाम नसीरुद्दीन मुहम्मद हुमायूं था. 

पिता बाबर की मौत के चार दिन बाद उन्होंने गद्दी संभाल ली थी. फिर लगातार 10 साल तक राज किया.