Feb 19, 2024, 09:06 PM IST

इस बादशाह की अय्याशी की वजह से कंगाल हो गया था मुगल खजाना

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों की अय्याशी और शाहखर्ची के कई किस्से इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. 

मुगल शासकों के इसी शाहखर्ची और अय्याशी की वजह से शासन पर पकड़ कमजोर हो गई और साम्राज्य का पतन भी हुआ.

मुगल साम्राज्य के सबसे खर्चीले और अय्याश शासक के तौर पर शाहजहां का नाम आता है जिसने शाही खजाने को लगभग खाली ही कर दिया था.

शाहजहां को लाल किला, जामा मस्जिद और ताजमहल जैसी ऐतिहासिक इमारतों के निर्माण के लिए याद किया जाता है.

ताजमहल और लाल किला जैसी आलीशान इमारतों को बनाने के लिए शाहजहां ने पानी की तरह पैसा बहाया था.

इमारतों के निर्माण के अलावा शाहजहां के हरम में भी हजारों औरतें थीं और उन पर बादशाह खूब पैसे लुटाते थे.

शाहजहां ने मयूर सिंहासन (तख्ते ताउस) का निर्माण भी कराया था जिसमें उस जमाने में लाखों रुपये खर्च हुए थे.

शाहजहां की शाहखर्ची और शानो-शौकत की वजह से मुगल खजाना लगभग खाली हो गया था. 

बाद में औरंगजेब ने आकर कड़ाई से कर वसूली का नियम लागू किया और हिंदुओं पर जजिया भी लगाया गया.