Aug 5, 2024, 12:36 PM IST

इस मुगल ने युद्ध जीतने के लिए बहा दी शराब की नदियां 

Anamika Mishra

मुगल काल के दौरान कई राजा ऐसे भी थे जिन्हें शराब और अफीम जैसे नशों से काफी लगाव था. 

वहीं कुछ शासक ऐसे भी थे जो शराब पीने के खिलाफ थे और इसे हराम मानते थे. 

एक दौर ऐसा था जब मुगल बादशाह बाबर ने शराब से दूरी बनानी शुरू कर दी. इसका एकमात्र कारण था राणा सांगा. 

बाबर को मालूम था की राणा सांगा ने कभी जीवन में कोई युद्ध नहीं हारा था.

राणा के मुकाबले बाबर के पास सैनिकों की संख्या भी काफी कम थी.

बाबर शराब के नशे में चूर रहता था और मुगलों पर राणा सांघा का खतरा मंडरा रहा था.  

उस दौरान शरीफ नजूमी ने बाबर से कहा कि यह समय मुगलों के लिए अशुक है और इस बात के बाद बाबर ने शराब छोड़ने का फैसला लिया.

नजूमी ने बाबर को बताया कि जंग में हार का मुंह देखना पड़ सकता है, तब बाबर ने यह फैसला लिया. 

बाबर ने फैसला लिया कि वो शराब से दूरी बना लेगा, उन बर्तनों को तोड़ देगा जिसमें इसे रखा गया है. इसके बाद उसने काबुल से आई लीटरों शराब फेंकवा दी.  

बाबर ने बड़ा सा गड्ढा खुदवाया और उसमें शराब फेकवा दी. बाद में युद्ध हुआ और बाबर ने ये युद्ध जीत लिया.