Sep 3, 2024, 09:51 AM IST

वो मुगल बादशाह जिसके बेटों को अंग्रेजों ने मार दिया

Aditya Prakash

इस देश पर मुगलों ने कई सौ सालों तक राज किया और तमाम युद्ध भी जीते.

लेकिन मुगलों का एक बादशाह ऐसा भी था जिसे अंग्रेजों ने आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करके गिरफ्तार किया. 

इतना ही नहीं अंग्रेज अफसरों ने उसके बेटों की हत्या उसके सामने ही कर दी.

वो मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर था.

बहादुर शाह साल 1857 में हुई क्रांति की अगुवाई कर रहे थे. 

इस क्रांति को अंग्रेजों ने रोक लिया था. बहादुर शाह जफर और उनके तीनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया था.

इसके बाद अंग्रेजों ने बहादुर शाह के सामने ही उसके तीनों बेटों को गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी.

उस समय बहादुर शाह की उम्र 80 साल की थी.

वो कुछ नहीं कर सके, बाकी की जिंदगी इस गम के साथ रंगून की जेल में निर्वासित होकर बिताई.