Jul 26, 2024, 08:40 PM IST

50 साल से लेकर सिर्फ 63 दिन रहे शासक, जानिए मुगल बादशाहों ने कितने दिन किया राज

Smita Mugdha

मुगलों का भारत पर राज मोटे तौर पर 1526 से लेकर 1857 तक माना जाता है. 

300 साल से ज्यादा चले इस शासनकाल में कुछ बादशाह 50 साल तक राज कर पाए, तो कुछ थोड़े दिनों के लिए शासक रहे.

आइए जानते हैं ऐसे कुछ बादशाह के बारे में जिनका शासनकाल सबसे लंबा और सबसे छोटा रहा था. 

अकबर तीसरे मुगल सम्राट रहे. उन्होंने 49 साल 9 महीने तक शासन किया था. वह सबसे लंबे समय तक बादशाह रहे थे.

अकबर के बाद सबसे लंबा शासन औरंगजेब का था जिसने 48 वर्ष 7 महीने तक शासन की गद्दी संभाली थी. 

शाह आलम द्वितीय का शासनकाल 45 वर्ष, 339 दिन का रहा था. उनके दौर में मुगल साम्राज्य कमजोर हो चुका था. 

मुगल इतिहास के सबसे कम समय तक शासन करने वाले बादशाह शाहजहां चतुर्थ थे जो सिर्फ 63 दिन शासन कर सके. 

बहादुर शाह जफर (द्वितीय) भारत के 20वें और अंतिम मुगल सम्राट थे और उन्होंने 19 वर्ष, 360 दिन

मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने की थी और 300 साल से ज्यादा के शासनकाल में 20 शासक रहे.