Aug 16, 2024, 11:06 PM IST
मुगल हरम की इस खौफनाक जगह पर नहीं जाना चाहती थीं औरतें
Anamika Mishra
मुगलों ने लगभग 300 सालों तक भारत पर शासन किया.
मुगल साम्राज्य की स्थापना के साथ मुगल हरम शुरू हुआ, जिसके कुछ कायदे और कानून थे.
मुगल हरम वो जगह थी जहां बादशाह की कई बेगमें और दासियां रहती थीं.
हरम में रहने वाली औरतों को सख्ती के साथ सारे नियमों का पालन करना पड़ता था.
इस हरम में रहने वाली औरतें अलग-अलग धर्म और प्रांत की होती थीं.
मुगल हरम में बादशाह के अलावा किसी भी व्यक्ति को हरम के अंदर जाने की अनुमति नहीं होती थी.
हरम में अंदर जाने के लिए कई गुप्त रास्ते बने हुए थे, बादशाह जिस बेगम के साथ समय बिताना चाहते थे वो उस बेगम के पास पहुंच जाते थे.
हरम के नियम तोड़ने वाली महिलाओं को सख्त सजा दी जाती थी. हरम में अंडरग्राउंड फांसी घर होता था, जिसमें औरतों को सूली पर भी चढ़ा दिया जाता था.
इसके अलावा एक कुआं भी था जहां नियम तोड़ने वाली महिलाओं को फेंक दिया जाता था. इस जगह से औरतें बहुत ज्यादा डरती थीं.
Next:
ये थे महाभारत काल में कुश्ती के प्रमुख खिलाड़ी
Click To More..