Oct 15, 2023, 01:01 AM IST

बिना शादी के ही मां बन गई थी यह मुगल शहजादी 

DNA WEB DESK

मुगल हरम में शासकों के अवैध संबंध और कई संतान रहते थे लेकिन शहजादियों और रानियों के भी कई गहरे राज़ यहां दफ्न होते थे.

हरम में रहने वाली रानियों और शहजादियों के भी अक्सर प्रेम संबंध बन जाते थे और कई बार उन्हें छुपाने के लिए खूंखार अपराध तक अंजाम दिया जाता था. 

मुगल शहजादी रोशनआर के बारे में कहा जाता है कि एक वक्त में औरंगजेब अपनी लाडली बहन के कई सारे अफेयर की वजह से परेशान रहता था.

रोशनआरा के बारे में भारतीय और विदेशी इतिहासकारों ने भी दावा किया है कि महल में अपने रुतबे का फायदा उठाकर उसने कई पुरुषों से संबंध बनाए थे. 

अपुष्ट तौर पर ऐसा भी कहा जाता है कि रोशनआरा एक प्रेम संबंध में गर्भवती हो गई थी जिसके बाद उसे औरंगजेब ने महल से दूर भेज दिया था. 

मुगलकाल में हरम में महिलाओं के गर्भधारण रोकने से लेकर गर्भपात तक के लिए देसी नुस्खे आजमाने के काफी प्रमाण मिलते हैं.

विदेशी इतिहासकारों का कहना है कि हरम में महिलाओं के ऊपर बेहद सख्त पाबंदियां थीं लेकिन इसके बाद भी उनके प्रेम संबंध बन जाते थे. 

हरम में रहने वाली महिलाएं सिर्फ राजा या खास सेनापतियों से ही नहीं बल्कि व्यापारी और कई बार इलाज के लिए आने वाले वैद्यों से भी संबंध बना लेती थीं.

इतना तो तय है और इसके प्रमाण भी मिलते हैं कि मुगल शासन के दौर में भी हरम में प्रेम संबंध से लेकर दूसरे पुरुषों और महिलाओं से संबंध बनते थे.