Jun 25, 2024, 10:11 PM IST

मानसून में मुगल हरम की रानियों की अय्याशी के लिए होते थे खास इंतजाम

Smita Mugdha

मुगल हरम में रानियों की सुख-सुविधा के लिए सब कुछ होता था. बारिश के मौसम में तो खास इंतजाम किए जाते थे.

मानसून के मौसम में मुगल बादशाह रानियों के लिए मुगल हरम के अंदर ही तरह-तरह के इंतजाम करते थे. 

बारिश के दिनों में रानियों के लिए नौका विहार का आयोजन किया जाता था. रात में इसके लिए आतिशबाजी भी की जाती थी. 

महल के तालाब और जलाशयों को सुंदर ढंग से सजाया जाता था और रानियां वहां आतिशबाजी का लुत्फ लेती थीं.

अगर किसी साल सूखे के हालात बनते थे या कम बारिश होती थी, तो बादशाह रानियों के साथ ठंडे पहाड़ी इलाकों में डेरा डालते थे.

मानसून के मौसम में मोर, हंस जैसे पक्षियों की अठखेलियां रानियां महल से देखती थीं.

बारिश में जब बाहर आना-जाना मुश्किल होता था, तो महल के अंदर ही रानियां शतरंज जैसे खेल खेलती थीं.

मुगल हरम में हिंदू रानियां भी थीं और सावन के महीने में वो अपने पारंपरिक त्योहार मनाती थीं.

मुगल हरम में रानियों का जीवन काफी सुख-सुविधाओं से भरपूर होता था.