Jan 28, 2024, 07:25 PM IST

बेहद खूबसूरत थी मुगल शासकों की ये 3 हिंदू रानियां 

Kavita Mishra

मुगल काल की बात होती है तो आपको कई तरह की कहानियों के बारे में पता चलता है. 

इतिहास के पन्नों में दर्ज कहानियों से पता चलता है कि मुगल काल में महिलाओं पर काफी अत्याचार किया जाता था.

मुगल साम्राज्य का दौर लगभग सन 1526 से 1857 तक रहा.

इस दौरान कई मुग़ल शासकों ने हिंदू रानियों से शादी की. आज हम आपको ऐसी 3 हिंदू रानियों के बारे में बताएंगे, जो बेहद खूबसूरत हैं. 

मानबाई - मान बाई आमेर की राजकुमारी थीं, वह मुगल बादशाह अकबर के नौ रत्नों में शामिल सेनापति मान सिंह की बहन थीं. इतिहासकारों के मुताबिक मान बाई की शादी बेहद कम उम्र में जहांगीर से कर दी गई थी. 

शादी के बाद ही मान बाई को शाह बेगम का खिताब मिला. उन्हें रॉयल लेडी के नाम से भी जाना जाता था.

हीर कुंवर - जोधा बेगम का असली नाम हीरा कुमारी था. किसी कारणवश जोधा और अकबर के निकाह को लेकर कहा जाता है कि उनका निकाह एक राजनीतिक समझौता था. 

जगत गोसाई - बादशाह जहांगीर की एक और हिंदू बेग़म थीं, जिनका नाम जगत गोसाई था. 

वह जोधपुर के मारवाड़ रियासत की राजकुमारी थीं. राजकुमारी का पूरा नाम मानवती बाईजी लाल साहिबा था. जहांगीर से निकाह के बाद उन्हें बिलकिस मकानी के नाम से जाना जाने लगा था.