Jan 29, 2024, 01:15 PM IST

कौन था घाघरा चोली पहनने वाला मुगल बादशाह रंगीला शाह 

Abhishek Shukla

मुगल बादशाह मुहम्मद शाह रंगीला, रंगीन मिजाज शासक था.

उसे सत्ता से कोई मतलब नहीं था, वह न तो लड़ना जानता था, न ही सत्ता संभालने का तजुर्बा था.

मुहम्मद शाह रंगीला 1719 से 1748 तक शासक रहा.

यह बादशाह घाघरा चोली पहनता था, उसे मुर्गे लड़ाने का शौक था. 16 साल की उम्र में वह सत्ता में आ गया.

साल 1707 में औरंगजेब की मौत के बाद रंगीला 27 सितंबर 1719 को बादशाह की गद्दी पर बैठा.

उसका पूरा नाम रौशन अख्तर उर्फ मुहम्मद शाह था लेकिन उसे मुहम्मद शाह रंगीला के नाम से लोग जानते थे.

रंगीला बादशाह कलाकारों का सम्मान करता था, औरंगजेब के प्रतिबंधों को उसने हटा दिया था.

जब मराठों ने हमला बोला, वह मुर्गे लड़ाने में व्यस्त था, उसने नवाबों को आगे खड़ा कर दिया. 

कुली खान, मरकए-दिल्ली नाम की एक किताब में लिखते हैं कि शाह को औरतों के कपड़ने पहनने का शौक था. वह औरतों के कपड़े पहनकर दरबार में आ जाता. लोग इसीलिए उसे रंगीला बुलाते थे.