Sep 30, 2023, 07:03 PM IST

इस खूंखार मुगल शासक को नसीब हुई थी मिट्टी की कब्र

DNA WEB DESK

औरंगजेब को कट्टम मुसलमान शासक माना जाता है और उसके शासनकाल में हिंदुओं पर रजिया कर लगाया गया था. 

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भी औरंगजेब को उन्मादी शासक बताया था और कहा कि अपने शासनकाल में वह उदार नहीं रहे. 

मुगल शासकों ही नहीं बल्कि बेगमों और शहजादियों के निधन के बाद भी उनकी कब्र आलीशान ढंग से सजाई गई और मकबरा बनाया गया. 

शाहजहां और उनकी चहेती बेगम मुमताज महल का मकबरा आगरा में बनाया गया तो हुमायूं का मकबरा दिल्ली में है. 

हालांकि, मुगल सल्तनत में साम्राज्य का सबसे ज्यादा विस्तार कर दक्षिण भारत तक पहुंचाने वाले औरंगजेब का एक बेहद साधारण मकबरा है. 

औरंगजेब ने आखिरी सांस भी दिल्ली में नहीं ली थी. दक्षिण के इलाके पर नजर रखने के लिए वह अपनी राजधानी और पूरा हरम दिल्ली से लेकर चले गए थे. 

औरंगजेब को एक कच्ची कब्र में खुलदाबाद महाराष्ट्र में दफ़न किया गया था. बाद में उस कब्र की मरम्मत करवाई और वहां एक छोटा मकबरा बनाया गया. 

कहा जाता है कि औरंगजेब को महाराष्ट्र में दिल्ली की बहुत याद आती थी और खास तौर पर वह दिल्ली और उत्तर भारत में मिलने वाले रसीले आमों को याद करते थे.

औरंगजेब के दिल्ली से कूच करने के बाद शहर की रौनक खत्म हो गई थी और महत्वपूर्ण इमारतों तक पर भी धूल जमी रहती थी.