Feb 10, 2024, 09:00 PM IST

भारत आते ही सबसे पहले किससे लड़ गए थे मुगल

Nilesh

भारत आने के बाद मुगल शासक बाबर ने सबसे पहले पानीपत में इब्राहिम लोदी से युद्ध लड़ा था

बाबर ने साल 1526 में हरियाणा के पानीपत में पहला युद्ध लड़ा और दिल्ली में मुगल सल्तनत की स्थापना की

लोदी साम्राज्य के आखिरी शासक इब्राहिम लोदी की हार के साथ ही दिल्ली सल्तनत का अंत हो गया

बाबर की सेना में 15 हजार जवान थे तो लोदी की सेना में 30 से 40 हजार सैनिक शामिल थे

बाबर की सेना ने ही भारत में पहली बार बंदूकों का इस्तेमाल किया और वह लोदी की सेना पर भारी पड़ी

अपनी सेना को कई छोटी टुकड़ियों में बांटकर एकसाथ चौतरफा हमला करता था बाबर

युद्ध के मैदान में ही इब्राहिम लोदी की मौत हो गई और उसके बड़े अधिकारी भाग खड़े हुए

इब्राहिम लोदी के दरबार के अहम अधिकारी ही बाद में बाबर के साथ मिल गए

यही पहला युद्ध था जिसमें बाबर की सेना ने भारत में पहली बार गन पाउडर का इस्तेमाल किया था