May 2, 2024, 11:58 PM IST

हरम में घुसने वाले बाहरी पुरुषों को क्या सजा देते थे मुगल?

Rahish Khan

मुगल काल के दौरान महिलाओं के हरम में सिर्फ बादशाह या चिकित्सक ही कदम रख सकते थे.

इनके अलावा कोई बाहरी पुरुष हरम में कदम नहीं रख सकता था. अगर कोई गलती से हरम में घुस जाता तो उसे सजा दी जाती थी.

हरम में महिलाओं के लिए खाने पीने से लेकर मनोरंजन, शॉपिंग के लिए दुकानें रहती थीं.

हरम की सुरक्षा में किन्नरों को लगाया जाता था. वही महिलाओं के हर जरूरत के सामान की व्यवस्था करते थे.

हरम में 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होती थी. सबसे बाहरी लेयर सैनिकों का होता था, जिसमें पुरुष सिपाही भी शामिल थे.

अंदर की सुरक्षा सिर्फ हिजड़ों को मिलती थी. उनके साथ तुर्की और कश्मीरी महिलाओं को भी गार्ड की ड्यूटी पर रखा जाता था. 

इतिहासकार सर थॉमस कोरयाट लिखते हैं कि हरम के अंदर महिलाओं के पास बादशाह के अलावा कोई भी पुरुष नहीं जा सकता था.

हरम में बस औरत ही औरत रहती थीं. बादशाह का दीदार कभी कभार हो पाता था.

मुगलों के हरम में अलग-अलग संस्कृति और अलग-अलग देशों से महिलाएं लाई जाती थीं.