May 2, 2024, 11:19 PM IST

1000 करोड़ की संपत्ति, फिर भी नवीन जिंदल के पास नहीं है कोई कार

Rahish Khan

हरियाणा की कुरुक्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

जिंदल अपने चुनावी हलफानामे में संपत्ति की जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पास 1000 करोड़ की संपत्ति है.

नामांकन नवीन जिंदल ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी शालू के पास कोई भी अपना वाहन नहीं है.

जिंदल और उनकी पत्नी शालू के पास 40 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत का सोना और अन्य आभूषण हैं.

चुनावी हलफनामे में जिंदल ने अपनी अचल संपत्ति 88,673.68 लाख रुपये (करीब 886 करोड़ रुपये) की घोषित की है.

वहीं, उनकी पत्नी के पास अचल संपत्ति 11,461.75 लाख रुपये (करीब 114 करोड़ रुपये) की संपत्ति है.

उन्होंने अपनी चल संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये और कुल देनदारियां 6.94 करोड़ रुपये घोषित की हैं.

मार्च में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जिंदल 2004 से 2014 तक कुरुक्षेत्र से सांसद रहे.

जिंदल ने घोषणा की है कि उन्हें अभी तक किसी भी आपराधिक मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है. 

हरियाणा की सभी 10 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे.