Mar 15, 2024, 08:05 AM IST
भारत आए तो मुगलों की सेना के पास थे ये 8 हथियार
Anamika Mishra
मुगलों ने भारत में शासन किया इसके साथ ही वह कई आधुनिक हथियार भी भारत लेकर आए थे.
मुगल अपने साथ तलवारें लेकर आए थे
तलवार के साथ, सैनिक सुरक्षा के लिए बाएं हाथ में ढाल भी रखते थे
गदा, जो तीन बड़ी गेंदों से मिलकर बना होता है
भाले की तरह ही दिखने वाले कई हथियार भी थे
लाइटसेबर्स अलग प्रकार के थे, आकार और प्रकार के साथ उनमें से हर एक का अलग नाम था
भारत में रॉकेट लाने का श्रेय हैदर अली और टीपू सुल्तान को दिया जाता है
मुगल अपने साथ पिस्तौल भी लाए थे जिसे तमंचा कहा जाता था.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.
Next:
बाबर से लेकर औरंगजेब तक, जानें किस मुगल बादशाह की कैसे हुई मौत
Click To More..