Jul 22, 2024, 05:06 PM IST

बिना एसी-कूलर के मुगल कैसे रखते थे अपने महल को ठंडा?

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों ने कई आलीशान महल और इमारतें बनाईं, जो वास्तुकला के लिहाज से बेमिसाल मानी जाती हैं.

मुगलों के बनाए महल और मकबरों में से कई आज विश्व धरोहर में भी शामिल हैं. हुमायूं का मकबरा भी उसमें से एक है. 

मुगल बादशाह शाहजहां का बनाया लाल किला भारत के इतिहास और शानदार विरासत की मिसाल है. 

मुगलों के दौर में बनाई इमारतों में एक खास बात होती है कि भयंकर गर्मी में भी इनके अंदर आपको गर्मी नहीं लगती है. 

क्या आप जानते हैं कि उस दौर में जब एसी और कूलर जैसी सुविधाएं नहीं थीं तब इन इमारतों को ठंडा रखने के लिए कौन से उपाय किए जाते थे. 

मुगल वास्तुकला अपने-आप में बेमिसाल थी. भारत के गर्म मौसम को देखते हुए उस समय मोटी दीवारें और ऊंची छत बनाई जाती थी.

इसके अलावा, इन महलों में विशालकाय खिड़कियां, खुला आंगन और महल के अंदर बड़े खुले गलियारे होते थे. 

महल के अंदर और बाहर घने छायादार पेड़ लगाए जाते थे, ताकि धूप और गर्मी का असर कम से कम हो. 

महल के अंदर उद्यान, फलों के बगीचे और पानी के तालाब होते थे, ताकि आसपास का वातावरण शांत और ठंडा रहे.