Feb 3, 2024, 04:35 PM IST

अंदर से कुछ ऐसा दिखता है नीता अंबानी का एंटीलिया, देखें AI की तस्वीरें 

Kavita Mishra

देश के सबसे महंगे घरों की बात होती है तो इस मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर की बात जरूर होती है. 

27 मंजिला इस इमारत को बनाने में कुल लागत 11 हजार करोड़ रुपए आई थी.

एंटीलिया एक द्वीप का नाम है, उसी पर इसका नाम रखा गया है.

इसमें हेल्थ स्पा, कई स्वीमिंग पूल्स, 50 सीटर थिएटर, डांस स्टूडियो, तीन हैलीपैड, हैंगिंग गार्डन हैं. 

इसके निर्माण का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया बेस्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी Leighton Contractors को दिया गया था. 

इसमें हेल्थ स्पा, कई स्वीमिंग पूल्स, 50 सीटर थिएटर, डांस स्टूडियो, तीन हैलीपैड, हैंगिंग गार्डन हैं. 

5 स्टार सुविधाओं वाली इस इमारत की छह मंजिलें तो सिर्फ अंबानी फैमिली की लग्जरी गाड़ियों को पार्क करने के लिए हैं.  

कहा जाता है कि इस आलीशान घर की छत पर तीन प्राइवेट हैलीपैड और एयर ट्रैफिक कंट्रोल भी है.

 मुकेश अंबानी मुंबई से बाहर जाने के लिए इन्ही हैलीपैड और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं.