Feb 2, 2024, 12:38 AM IST

मुकेश अंबानी अपने ड्राइवर को कितनी सैलरी देते हैं

Kuldeep Panwar

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है. वे मुंबई में देश के सबसे मंहगे घरों में से एक एंटीलिया में रहते हैं.

मुकेश अंबानी केवल आलीशान घर में ही नहीं रहते हैं बल्कि सबसे महंगी कारों में सफर भी करते हैं. उनकी पसंदीदा कार Rolls Royce Phantom है, जिसकी कीमत करीब 13.5 करोड़ रुपये है.

मुकेश अंबानी की कार को उनका एक पर्सनल ड्राइवर ही चलाता है. क्या आप सोच सकते हैं कि इतनी महंगी कार को चलाने वाले ड्राइवर को अंबानी कितनी सैलरी देते हैं?

चलिए हम आपको बताते हैं कि मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर को उनकी कार चलाने के लिए कितनी सैलरी मिलती है. अंबानी को कार से लेकर जाने का काम केवल यही ड्राइवर करता है.

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि साल 2017 में मुकेश अंबानी अपने ड्राइवर को दो लाख रुपये महीना सैलरी देते थे, जिसमें अन्य सुविधाएं अलग थीं.

इस रिपोर्ट के आधार पर देख जाए तो मुकेश अंबानी के ड्राइवर का सालाना पैकेज साल 2017 में 24 लाख रुपये था, जो 6 साल बाद इंक्रीमेंट पाकर और ज्यादा बढ़ गया होगा.

ड्राइवर की भर्ती से पहले उसकी बेहद कठिन ट्रेनिंग होती है. इस ट्रेनिंग में उन्हें खतरे की हालत में कार नेविगेट करने से लेकर खराब सड़कों पर कुशल ड्राइविंग तक का काम सिखाया जाता है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि मुकेश अंबानी और उनके पूरे परिवार के सभी तरह के पर्सनल स्टाफ के सैलरी पैकेज लाखों रुपये महीना ही हैं.

इस स्टाफ में उनके किचन का शेफ, सिक्योरिटी गार्ड से लेकर हाउसकीपिंग स्टाफ तक शामिल हैं. सैलरी के अलावा भी इन लोगों को इंश्योरेंस आदि समेत कई अन्य सुविधाएं दी जाती हैं.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार के अन्य लोगों के लिए ड्राइवर से लेकर अन्य पर्सनल स्टाफ तक की भर्ती बेहद गहन छानबीन के बाद ही होती है.

पर्सनल स्टाफ की भर्ती का काम मुकेश अंबानी खुद नहीं करते हैं, बल्कि इसके लिए एक एजेंसी हायर है. यही एजेंसी पर्सनल स्टाफ का बैकग्राउंड चेक करने के बाद उसे अंबानी के घर तैनात करती है.