Jul 25, 2023, 06:46 PM IST

नोएडा-गाजियाबाद डूबे, हिंडन नदी की बाढ़ की सामने आईं डरावनी तस्वीरें

Kuldeep Panwar

Yamuna नदी के बाद उत्तराखंड की बारिश से अब Hindon नदी ने NCR में तबाही मचा रखी है.

सहारनपुर जिले में शिवालिक की पहाड़ियों में बारिश से हिंडन में बहुत ज्यादा पानी आ रहा है.

Hindon नदी में जबरदस्त बाढ़ के कारण उसके बहाव में बने रिहाइशी इलाके पानी में डूब गए हैं.

नोएडा के इकोटेक-3 इलाके में खड़ी गाड़ियां हिंडन की बाढ़ में पूरी तरह पानी में डूब गई हैं.

नोएडा-गाजियाबाद में करीब 5,200 लोगों को हिंडन के बाढ़ वाले बहाव क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया है.

नोएडा-गाजियाबाद के करहेड़ा, हैबतपुर, छिजारसी, सोरखा, कुलेसरा पुस्ता इलाके डूब गए हैं.

उत्तर प्रदेश पुलिस नाव लेकर जगह-जगह लोगो को रेस्क्यू कर रही है, लोगों को खाना बांट रही है.

लोग खुद भी घुटनों से भी ज्यादा गहरे पानी में अपने सामान लेकर सुरक्षित इलाकों में जा रहे हैं.

जलभराव हो जाने के कारण गाजियाबाद के कान्हा उपवन इलाके का बिजलीघर बंद हो गया है.

हिंडन के बहाव क्षेत्र में बनी अवैध कॉलोनियों की गलियों में तालाब की तरह पानी भरा हुआ है.

हिंडन की बाढ़ के कारण निचले इलाकों से रेस्क्यू किए लोगों के सामान खुले आसमान के नीचे पड़े हैं.