Aug 22, 2024, 07:05 PM IST

Indian Army की ये रेजिमेंट क्यों देती है 'आदि कोल्लू' का नारा

Rahish Khan

भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना है, जो 7 कमांडों में विभाजित है.

मद्रास रेजिमेंट इंडियन आर्मी की सबसे पुरानी रेजिमेंट है, जिसका इतिहास 265 साल पुराना है.

इस रेजिमेंट का गठन 1750 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज के तहत किया गया था.

इसने ब्रिटिश भारतीय सेना और आजादी के बाद की भारतीय सेना दोनों के साथ ऑपरेशन किए.

मद्रास रेजिमेंट जब युद्ध के मैदान में उतरती है तो वह 'वीरा मद्रासी, आदि कोल्लू, आदि कोल्लू' का नारा लगाती है.

इस नारे का मतलब होता है, 'बहादुर मद्रासी, हमला करो और मार डालो, हमला करो मार डालो.'

मद्रास रेजिमेंट का प्रतीक चिन्ह एक हाथी है. जिसे दो तलवारों के ऊपर रखे ढाल पर खड़ा किया गया है.

मद्रास रेजिमेंट के नाम 45 से ज्यादा युद्ध सम्मान हैं. यह संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी शामिल रहा है.