Jan 18, 2024, 12:52 PM IST

PM मोदी ने राम मंदिर पर जारी किया डाक टिकट, जानिए इससे क्या होगा

Abhishek Shukla

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है.

दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी उन्होंने जारी की है.

टिकट के डिजाइन में राम मंदिर है.

गोस्वामी तुलसीदास कृत चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी' भी छिपा है.

डाक टिकट में सूर्य, सरयू नदी और मंदिर और उसके आसपास की मूर्तियां शामिल हैं.

आमतौर पर सरकार किसी बड़ी उपलब्धि, महान व्यक्तित्व, बड़े समारोह, विशेष खासियत या फिर किसी अविष्कार के सम्मान में सरकार डाक टिकट जारी करती है.

डाक टिकट राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक प्रतीक चिह्न है, जो संबंधित दस्तावेजों को भेजने के काम में आता है. 

डाक टिकट का उपयोग केवल देश के अंदर डाक भेजने के लिए नहीं किया जाता, दुनियाभर में भेजा जाता है.

डाक टिकट राष्ट्री्य धरोहरों एवं घटनाओं को स्मरण करने, मनाने एवं प्रोत्साहित करने का जरिया है. यह किसी देश की संप्रभुता की अभिव्यक्ति भी है.