Nov 5, 2023, 11:00 PM IST

इस राजकुमारी की 5 साल में बढ़ी करोड़ों की संपत्ति

DNA WEB DESK

 राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने रॉयल परिवार से सिद्धि कुमारी मैदान में उतारा है, जो बीकानेर पूर्व से भाजपा विधायक हैं.

पूर्व राजपरिवार की सदस्य और बीकानेर पूर्व क्षेत्र की तीन बार से विधायक सिद्धि कुमारी की संपत्ति के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

 सिद्धि कुमारी पांच साल में करोड़पति से अरबपति बन गईं हैं. 2018 में दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 8.89 करोड़ रुपये थी, जो इस बार बढ़कर 1.11 अरब रुपये हो गई.

बीकानेर राजघराने की पूर्व महारानी और सिद्धि कुमारी की दादी सुशीला कुमारी की मौत के बाद उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा सिद्धि कुमारी को दिया गया था. 

जिससे सिद्धि कुमारी की कुल संपत्ति में पांच साल 95 करोड़ से ज्‍यादा का इजाफा हुआ है.

सिद्धि कुमारी के पास तीन आवासीन भवन, 34 करोड़ रुपए का करणी भवन पैलेस, मुम्‍बई में जगमोहनदास मार्ग पर 27 करोड़ का फ्लैट और दिल्‍ली की डिफेंस कॉलोनी में 1 करोड़ 24 लाख रुपए का फ्लैट भी है.

इनकी पुश्‍तैनी संपत्ति में जेवरात व 3 करोड़ 67 लाख रुपए का जूनागढ़ प्राचीन संग्रहालय भी शामिल है.

। 6 अक्‍टूबर 1973 को नई दिल्‍ली में जन्‍मी सिद्धि कुमारी ने अभी तक शादी नहीं की है. 

राजस्‍थान विधानसभा की 200 सीटों पर एक साथ 25 नवंबर को मतदान होना है. 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी.